बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. सात साल पहले भी उनको ये बीमारी हुई थी और वह ठीक हो गई थी, लेकिन फिर से कैंसर हो गया है. कई मामलों में ये बीमारी दूसरी बार भी हो जाती है, लेकिन इसका कारण क्या है? इस बारे में एक्सपर्ट्स से जानते हैं. कैंसर सर्जन डॉ अंशुमान कुमार बताते हैं कि कुछ मामलों में ट्रीटमेंट के बाद भी कैंसर की कुछ सेल्स बची हुई रह जाती हैं. वह कुछ समय बाद दोबारा बढ़ने लगती हैं इससे कैंसर हो जाता है.

अगर ब्रेस्ट में नए कैंसर की उत्पत्ति होती है, तो यह दोबारा ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है. कुछ महिलाओं में हार्मोनल प्रभाव ब्रेस्ट कैंसर फिर से होने का कारण बनते हैं. अगर महिला के परिवार में पहले किसी को ये बीमारी रही है तो जेनेटिक कारणों की वजह से दोबारा कैंसर हो जाता है. इस तरह के मामले सामने आते भी हैं. अगर कैंसर के इलाज के बाद किसी महिला ने अपनी लाइफस्टाइल फिर से खराब कर ली है और खानपान की आदतें बिगड़ गई हैं तो ये बीमारी दोबारा से हो सकती है.

क्या दोबारा हुआ कैंसर ज्यादा खतरनाक होता है?

डॉ. अंशुमान बताते हैं कि दोबारा हुआ कैंसर ज्यादा खतरनाक हो भी सकता है और नहीं भी, यह कई कारकों चीजों पर निर्भर करता है. दोबारा हुआ कैंसर का प्रकार पहले हुए कैंसर के प्रकार से अलग हुआ तो ज्यादा खतरनाक हो सकता है. ये भी देखना होता है कि इस बार के कैंसर की पहचान कौन सी स्टेज में हुई है.

अगर दूसरी बार का कैंसर एडवांस स्टेज का है तो यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है. कुछ मामलों में कैंसर के लिए उपचार के विकल्प पहले हुए कैंसर के उपचार से अलग हो सकते हैं. दोबारा हुआ कैंसर रोगी की सेहत पर निर्भर करता है कि उसकी इम्यूनिटी कैसी है. अगर इम्यूनिटी हल्की होगी तो खतरा अधिक हो सकता है. ऐसे में अगर किसी को दूसरी बार ये बीमारी हुई है तो विशेष देखभाल की जरूरत हो सकती है.

नियमित जांच जरूर कराएं

अगर किसी व्यक्ति को एक बार कैंसर हुआ है तो दूसरी बार होने की आशंका रहती है. इसलिए कैंसर ठीक भी हो गया है तो हर तीन महीने में डॉक्टर की सलाह के हिसाब से अपने टेस्ट जरूर कराएं. इस मामले में लापरवाही न बरतें.