एशिया कप फाइनल: भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब जीता

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका था जब दोनों टीमों का आमना-सामना एशिया कप के फाइनल में हुआ, और मैच की शुरुआत से ही रोमांच चरम पर था।

तिलक वर्मा की शानदार पारी
पाकिस्तान ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन भारत की शुरुआत बेहद कमजोर रही और 10 रन पर ही दो विकेट गिर गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने मैदान संभाला और टीम को वापसी की राह दिखाई। तिलक ने संजू सैमसन के साथ 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिसने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।

इसके बाद तिलक ने शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 53 गेंदों में 69 रन नाबाद बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े। यह उनका इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर रहा।

संजू सैमसन और शिवम दुबे का योगदान
रन चेज़ में संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। इन दोनों खिलाड़ियों के योगदान ने भारत की जीत को और भी सुनिश्चित किया।

इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर बढ़त बनाए रखते हुए एशिया कप 2025 का खिताब जीतने में सफलता पाई और इतिहास रचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here