कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 159 रन पर ढेर कर दिया। दिन के अंत तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाए और फिलहाल मेहमान टीम से 122 रन पीछे है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने एक विकेट लिया।

बुमराह की कमाल की पारी
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे सत्र की शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समाप्त कर दी। उन्होंने इस पारी में पांच विकेट झटके और अपने टेस्ट करियर की 16वीं बार किसी पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया। बुमराह अब भारत के लिए इस उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से पांचवें गेंदबाज बन गए हैं, और उन्होंने भागवत चंद्रशेखर की बराबरी कर ली है।

यशस्वी जायसवाल का जल्दी आउट होना
भारत की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के रूप में झटके के साथ हुई। उन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए और मार्को यानसेन का शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला। दिलचस्प बात यह रही कि वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतारा गया, जो पिछले एक साल में टेस्ट में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत और भारत की वापसी
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मार्करम और रिक्लेटन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। मार्करम ने 23 गेंदों में अपना खाता खोला और आक्रामक शॉट्स खेलकर रन जोड़े। रिक्लेटन ने 22 गेंदों में 23 रन बनाए और विपक्षी टीम को दबाव में रखा।

भारत की वापसी बुमराह ने कराई। उन्होंने रिक्लेटन को आउट करके 57 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मार्करम और कप्तान तेम्बा बावुमा को भी उन्होंने परेशान किया। डि जॉर्जी और मुल्डर ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन कुलदीप यादव ने मुल्डर को पगबाधा आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। बुमराह ने डि जॉर्जी को आउट कर और एक अहम सफलता दिलाई।

अन्य गेंदबाजों का योगदान
शुभमन सिराज ने शुरुआती ओवरों में थोड़े रन लुटाए, लेकिन बाद में उन्होंने अपने 10वें ओवर में काइल वेरेने और यानसेन को चार गेंदों में पवेलियन भेजा। अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश को पगबाधा आउट किया। बुमराह के अलावा सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।