भारत की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, मैदान पर भी दिखा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर

भारत की एशिया कप 2025 में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस विजय को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा और लिखा— “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर, और नतीजा वही—भारत विजेता। हमारे क्रिकेटरों को हार्दिक बधाई।”

पहलगाम हमले के बाद चला था सैन्य अभियान
दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उस सैन्य कार्रवाई का नाम था, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंजाम दिया था। इस अभियान में सेना ने सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। उसी घटनाक्रम के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। अब, क्रिकेट के मैदान पर भी भारत ने पाकिस्तान को मात देकर जीत का परचम लहराया।

फाइनल समेत तीन बार हारा पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह टक्कर खास रही। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले ग्रुप मैच में सात विकेट से और सुपर-फोर में छह विकेट से पाकिस्तान को हराया था। फाइनल में मिली जीत ने इस सिलसिले को पूरा किया और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाई।

तिलक वर्मा और कुलदीप यादव बने मैच के सितारे
फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की दमदार पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। आखिरकार रिंकू सिंह के चौके ने भारत को 19.4 ओवर में जीत दिलाई।

2023 में वनडे प्रारूप का एशिया कप जीतने के बाद भारत ने 2025 में टी20 प्रारूप में भी खिताब अपने नाम किया। जीत के चौके के साथ ही मैदान और ड्रेसिंग रूम में उत्साह का माहौल बन गया। कोच गौतम गंभीर से लेकर खिलाड़ियों तक, सभी ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न खुलकर मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here