जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक यात्री वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना पोंडा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।