पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग लगातार तीखी होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला है।
शनिवार (3 जनवरी) को अलीपुरद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भाजपा की तुलना सांप से की। उन्होंने कहा कि भाजपा का स्वभाव सांप जैसा है। अगर कोई अपने घर या आंगन में एक नहीं बल्कि कई सांप पाल ले, तो अंत में नुकसान तय है और काटने से कोई नहीं बच सकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी चुनाव में यह सुनिश्चित करें कि अलीपुरद्वार में “ऐसे सांपों” के लिए कोई जगह न बचे।
अपने भाषण में अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि वे भाजपा की तुलना में कहीं अधिक जिद्दी हैं और दबाव की राजनीति के आगे झुकने वालों में नहीं हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे चुनाव के समय ईवीएम के जरिए भाजपा को जवाब दें। टीएमसी नेता ने आरोप लगाया कि कुछ ताकतें संविधान से छेड़छाड़ करना चाहती हैं और लोकतंत्र में जनता को ऐसी शक्तियों को सत्ता से बाहर करना चाहिए।
अभिषेक बनर्जी के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में बयानबाजी और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं।