गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक भयावह हादसा हुआ, जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान एक मेडिकल कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल भवनों से टकरा गया, जहां बड़ी संख्या में डॉक्टर और छात्र निवासरत थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
भयानक आग से क्षेत्र का तापमान 1000 डिग्री के पार
रेस्क्यू टीम के अनुसार टक्कर के बाद हुए विस्फोट ने पूरे क्षेत्र में भीषण आग फैला दी, जिससे तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो गया। इस आग की चपेट में इंसानों के साथ-साथ वहां मौजूद जानवर भी आ गए। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने जहां घायलों को प्राथमिकता दी, वहीं पशुओं की जान बचाने के लिए भी प्रयास किए गए।
जानवरों के लिए सक्रिय हुई एनजीओ और वेटनरी विभाग
जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां शहर की सभी प्रमुख एंबुलेंस सेवाएं और आपदा प्रबंधन दल तुरंत पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पशुओं की रक्षा को भी महत्व दिया गया। पशुपालन विभाग ने क्षेत्र में काम कर रहे गैर-सरकारी संगठनों से संपर्क कर जानवरों के बचाव में सहायता मांगी।
‘दर्शन’ संस्था ने किया पशुओं का रेस्क्यू
जानवरों के बचाव कार्य में ‘दर्शन’ नामक एनजीओ सक्रिय रूप से शामिल रहा। संस्था की टीम ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुल पांच जानवरों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से तीन अभी भी उपचाराधीन हैं। टीम को सूचना मिली कि कुछ जानवर अभी भी मलबे में फंसे हैं, जिनकी तलाश के लिए दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
पालतू जानवर भी बने हादसे का शिकार
‘दर्शन’ की जानकारी के अनुसार, हादसा जिस हॉस्टल परिसर में हुआ वहां कई निवासियों ने पालतू जानवर पाल रखे थे। दुर्घटना के चलते कुछ की जान चली गई जबकि कई घायल हुए हैं। मौके पर चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
शवों की तलाश जारी
घटना के बाद से राहत कार्य लगातार जारी हैं और शुक्रवार को भी मृतकों के शव मलबे से निकाले जा रहे हैं। पूरा देश इस हादसे से शोक में डूबा हुआ है, और घायलों की शीघ्र स्वस्थता की कामना कर रहा है।