हमारे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो लोकसभा में कल प्रचार मंत्री की तरह बोल रहे थे। कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जो भाषण दिया, वह उनके चुनिंदा उम्दा संबोधनों में से रहा।"- शॉटगन के नाम से बॉलीवुड में मशहूर रहे एक्टर और पटना साहिब से भाजपा के सांसद रहने के बाद ममता बनर्जी की पार्टी से मौजूदा लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बातें शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद कही।
संसद में सतारूढ़ दल की ओर बयानबाजी हुई
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि संसद में जो सतारूढ़ दल की ओर से जो बयानबाजी हुई है, सही मायनों में ड्रामाबाजी हुई है। कुछ लोगों ने कुछ हद तक नौटंकी की है। इतने गंभीर मसले पर चर्चा या अविश्वास प्रस्ताव आया। इसके बावजूद गंभीरता पूर्वक चर्चा न करना, हंसी मजाक करना, लोगों का मजाक उड़ाना, यह दुखद है। पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मणिपुर हिंसा तीन महीने से अधिक समय से हो रहा है। इस पर पीएम मोदी ने न कभी चर्चा किया। न मणिपुर गए और न ही इस गंभीर समस्या का समाधान करते दिखे। और, जब आए तो बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते। जब वह आए तो किस तरह से चर्चा किया, यह जनता ने देखा।
राहुल गांधी के तारीफ में बोले- अब तक सबसे अच्छा भाषण पढ़ा
राहुल गांधी ने जिस तरह सदन में बात रखी, उसने लोगों को ऊर्जा प्रदान किया। जिस तरह विषय को गहराई से रखा। मुझे लगता है यह भाषण उससे साफ लग रहा था कि ये उनके सबसे अच्छे भाषण में से एक है। तृणमूल कांग्रेस, NCP और सपा के सांसदों ने भी अच्छे तरीके से अपनी बात रखी। साउथ के लोग जिस तरह आए और गंभीर मुद्दों पर बात की, यह काफी अच्छा लगा। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने जो हमारे मित्र भी हैं। उन्होंने जिस तरह अपनी बात रख रहे थे, उससे ऐसा लगा रहा था कि वह इलेक्शन का प्रचार कर रहे हैं। उन्हें मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है।