नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को निजी टीवी चैनलों को सावधानी बरतने की कड़ी सलाह देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि हाल के दिनों में कुछ चैनलों पर ऐसी फुटेज और जानकारी प्रसारित की जा रही है, जो अवैध गतिविधियों को अनजाने में सहारा दे सकती हैं। यह एडवाइजरी लाल किले के पास हुए धमाके के बाद आई है, जब कुछ चैनलों ने कथित तौर पर विस्फोटक सामग्री तैयार करने से जुड़ी जानकारियां भी प्रसारित कर दी थीं।
मंत्रालय के अनुसार, उसके ध्यान में यह बात आई है कि कुछ चैनल न सिर्फ हमले में शामिल संदिग्धों से जुड़ी सामग्री दिखा रहे हैं, बल्कि उनके हिंसक कृत्यों को कहीं न कहीं तर्कसंगत ठहराने जैसा प्रस्तुतिकरण भी कर रहे हैं। इसके अलावा, विस्फोटक बनाने से जुड़ी तकनीक बताने वाले वीडियो प्रसारित होना भी बेहद चिंताजनक है। सरकार का कहना है कि ऐसा कंटेंट समाज में भय या हिंसा भड़का सकता है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खतरा पैदा कर सकता है।
एडवाइजरी में सभी चैनलों को याद दिलाया गया है कि संवेदनशील मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अधिकतम जिम्मेदारी, संतुलन और समझदारी जरूरी है। साथ ही, केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा कि प्रसारित सामग्री न तो भ्रामक होनी चाहिए, न उत्तेजित करने वाली, और न ही राष्ट्र-विरोधी प्रवृत्तियों को प्रोत्साहित करने वाली।
सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी चैनल ऐसा दृश्य या विवरण प्रसारित न करे, जिससे हिंसा, गैरकानूनी हरकतों या असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता दिखे। मंत्रालय ने टीवी चैनलों को चेताया कि ऐसे मामलों में लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है।