कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के भीतर नेतृत्व को लेकर खींचतान खुलकर सामने आने लगी है। सत्ता परिवर्तन की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा दावा करते हुए संभावित तारीख तक बता दी है। रामनगर से कांग्रेस विधायक एच. ए. इकबाल हुसैन ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 6 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
शनिवार को मीडिया से बातचीत में इकबाल हुसैन ने कहा कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि लगभग 99 प्रतिशत संभावना है कि शिवकुमार 6 जनवरी को मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। तारीख के आधार पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चर्चा पार्टी के भीतर चल रही बातों पर आधारित है और 6 या 9 जनवरी को बदलाव संभव बताया जा रहा है।
शिवकुमार के समर्थन में लगातार मुखर हैं विधायक
इकबाल हुसैन लंबे समय से डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते रहे हैं। इससे एक दिन पहले भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से यही बात दोहराई थी। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में शिवकुमार, मंत्रियों और कई विधायकों के साथ देर रात भोजन हुआ था। हालांकि, उन्होंने इसे किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन मानने से इनकार किया।
हुसैन के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए विधायक अक्सर आपस में मिलते हैं और साथ भोजन करना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन से जोड़ना सही नहीं होगा।
रात्रिभोज में शामिल हुए कई विधायक
इकबाल हुसैन ने दावा किया कि उस रात्रिभोज में कांग्रेस के करीब 50 से 55 विधायक मौजूद थे। पार्टी नेताओं ने इस मुलाकात को अनौपचारिक बताया है, लेकिन यह बैठक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व को लेकर चल रही अटकलों के बीच हुई, खासकर सरकार के कार्यकाल के आधे समय के पूरा होने के बाद।
भाजपा सांसद का अलग बयान
इस बीच रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी. सोमन्ना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग राय रखते हुए गृह मंत्री जी. परमेश्वर का नाम आगे बढ़ाया है। तुमकुरू में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता मिलना किस्मत का विषय है और वे जी. परमेश्वर को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि तुमकुरू की जनता भी यही चाहती है।