नई दिल्ली। कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बड़े स्तर की रैली का ऐलान किया है। पार्टी के सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते रामलीला मैदान में इस मुद्दे पर कांग्रेस की महारैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगाया।
वेणुगोपाल ने कहा कि केरल विधानसभा ने एसआईआर की प्रक्रिया को स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया, जबकि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त से अपील की कि यह समय इस प्रक्रिया के लिए उचित नहीं है। भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने इसी बात की मांग की, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने इसे लोकतंत्र और विपक्षी दलों के लिए खतरा बताया।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस समितियों को चुनाव आयोग के इस कदम के प्रति सचेत किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस कदम के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
वेणुगोपाल ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने एसआईआर का मुद्दा उठाकर हार का कारण बनाया। वेणुगोपाल ने इसे कांग्रेस पर ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया और कहा कि किसी कांग्रेस नेता ने ऐसा नहीं कहा।