प्रसिद्ध गायक सोनू निगम एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी टिप्पणी से कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं। एक कन्नड़ समर्थक संगठन ने इस पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया गया है कि सोनू के शब्दों ने नफरत को बढ़ावा दिया और समुदाय का अपमान किया।
यह मामला 25 अप्रैल 2025 का है, जब सोनू निगम बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे। कार्यक्रम के दौरान एक श्रोता बार-बार उनसे कन्नड़ गीत गाने की मांग कर रहा था। सोनू ने इस अनुरोध को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि संबंधित व्यक्ति आक्रामक तरीके से अपनी बात रख रहा था।
बयान से उपजा विवाद
इसी दौरान सोनू निगम द्वारा की गई एक टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा, "यही वजह है जो पहलगाम में हुआ, और जो तुम कर रहे हो अभी, देखो सामने कौन खड़ा है।" इस बयान को लेकर कन्नड़ संगठन केआरवी ने आपत्ति जताई है और सोनू पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोनू के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि एक क्षेत्रीय भाषा में गाने की मांग को आतंकवादी घटना से जोड़ना अनुचित है। वहीं, कुछ लोगों ने सोनू निगम का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने आत्मसम्मान की रक्षा की है।