माकपा के नवनिर्वाचित महासचिव एमए बेबी ने रविवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया में मतभेदों को स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि समूह इन समस्याओं को सुलझा लेगा। इस दौरान बेबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विपक्षी दलों पर बार-बार हमला करके एक व्यापक राजनीतिक व्यवस्था को सक्रिय करने में योगदान दे रहे हैं।
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे एमए बेबी ने खुद को पार्टी का ‘आज्ञाकारी सिपाही’ बताया। उन्होंने महासचिव चुने जाने के बाद संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत में गिरावट आई है। इसे मजबूत करने के लिए माकपा के प्रत्येक सदस्य को एक साथ आने की जरूरत है।
कांग्रेस को बताया गठबंधन का महत्वपूर्ण घटक
इंडिया ब्लॉक के बारे में पूछे जाने पर, बेबी ने कांग्रेस को गठबंधन का महत्वपूर्ण घटक बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस भाजपा के साथ प्रतिस्पर्धा क्यों कर रही है, यह समझ में नहीं आता। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ‘पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष के नेता ने पूछा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। बेबी ने कहा कि विपक्ष के नेता को एक जिम्मेदार तरीके से काम करना चाहिए।
राहुल गांधी ने केंद्रीय एजेंसियों पर उठाया था सवाल
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियां विजयन की जांच क्यों नहीं कर रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) राज्य में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) का मुख्य घटक है। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने बार-बार विजयन के इस्तीफे की मांग की है, जिसमें हाल ही में उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद नहीं हुईं इंडिया ब्लॉक की बैठकें
माकपा के नए महासचिव बेबी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से इंडिया ब्लॉक की बैठकें नहीं हुई हैं। विपक्षी गठबंधन में कुछ समस्याएं हैं। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि गठबंधन उन मतभेतों को दूर करने में सक्षम होगा। इस दौरान उन्होंने संघ परिवार और मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह गैर-राजनीतिक ताकतों के खिलाफ भी व्यवस्थित हमला कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं पर हमले का उदाहरण दिया और कहा कि हम सभी जानते हैं कि ‘एम्पुराण’ के संबंध में क्या हो रहा है।
अपनी ताकत बढ़ाने के लिए वामपंथी एकता बनाने पर ध्यान देगी सीपीआई(एम)
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एल2: एम्पुराण’ दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और 2002 के गुजरात दंगों के गुप्त उल्लेख को लेकर विवाद के केंद्र में है। बेबी ने कहा कि वह सभी पार्टी नेताओं और सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में वामपंथी दलों की सबसे बड़ी पार्टी सीपीआई(एम) अपनी ताकत बढ़ाने के साथ वामपंथी एकता बनाने पर भी ध्यान देगी।