गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने उत्तराखंड के टिहरी जिले के चाह गाडोलिया गांव के सतीश सिंह राणा (28) की जान ले ली। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। परिवार का बड़ा बेटा सतीश पिछले दो वर्षों से गोवा के एक होटल में कार्यरत था। इससे पहले वह चंडीगढ़ में नौकरी करता था।
परिजनों के अनुसार सतीश जनवरी में घर आने वाला था, लेकिन अचानक आई इस खबर ने माता-पिता का हाल बेहाल कर दिया। पिता सुरेंद्र सिंह राणा खेती-बाड़ी और मजदूरी करके परिवार चलाते हैं, जबकि मां संगीता देवी बेटे के निधन के बाद लगातार बेहोशी की हालत में जा रही हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही छोटा भाई सौरभ चंडीगढ़ से गोवा रवाना हो गया। वहीं, गोवा में सतीश के साथ काम करने वाले विजेंद्र और अरविंद शव को लेकर गांव लौट रहे हैं। उनके बुधवार शाम सात से आठ बजे के बीच गांव पहुंचने की संभावना है।
गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग सुबह से ही सतीश के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार 9 दिसंबर को पैतृक घाट पर किया जाएगा।