भारत-अमेरिका के बीच रक्षा खरीद वार्ता जारी, खरीद पर रोक की खबरें निराधार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद भारत द्वारा अमेरिका से हथियार और विमान खरीदने पर रोक लगाने की खबरों का रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया है। मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स को निराधार और मनगढ़ंत बताया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के कारण भारत ने अमेरिका से हथियार और विमान खरीदने की नई योजनाओं को स्थगित कर दिया है। इस पर रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने साफ किया कि भारत-अमेरिका के बीच रक्षा खरीद संबंधी वार्ताएं सामान्य रूप से जारी हैं और संबंधित प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है।

दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू किया है, जो 7 अगस्त से प्रभावी हो चुका है। इसके अलावा रूस से भारत द्वारा तेल खरीदने पर भी 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की गई है, जो 27 अगस्त से लागू होगा। इन दोनों टैरिफ के कारण भारत पर कुल 50 प्रतिशत तक शुल्क लग गया है, जो अमेरिका की किसी भी अन्य देश पर लगाए गए टैरिफ में सबसे अधिक है।

टैरिफ लगाने के बाद, ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोनों देशों के बीच टैरिफ के मसले हल नहीं होते, तब तक व्यापार वार्ता नहीं होगी। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत फरवरी में शुरू हुई थी, जब ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभाला था। दोनों देशों ने प्रतिनिधिमंडलों की घोषणा भी की थी, लेकिन पिछले पांच महीनों में पांच दौर की बातचीत के बावजूद कोई समझौता नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here