दीपावली के उत्सव के बीच प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चार दर्दनाक सड़क हादसों ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। इन हादसों में एक डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।
हैदरगढ़ में डॉक्टर की मौत, चार घायल
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बिहार के उत्तर चंपारण निवासी 28 वर्षीय डॉक्टर अनिकेत कश्यप की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथी विजयंत कुमार (29), सचिन (23) सहित दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सभी लोग नोएडा जा रहे थे। घायल साथियों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर अनिकेत को मृत घोषित किया गया। अधिकारियों के अनुसार, अनिकेत और विजयंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कार्यरत थे।
लोनीकटरा में बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत
लोनीकटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो की टक्कर से आदित्य उर्फ शालू (25) की मौत हो गई। मृतक इलियासपुर गांव निवासी था और दीपावली की छुट्टी में घर आया हुआ था। परिजनों के अनुसार, मारपीट की घटना के बाद वह थाने शिकायत दर्ज कराने जा रहा था, तभी हादसा हुआ। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
देवा में बस ने पिता-पुत्री को मारा, पिता की मौत
देवा कोतवाली क्षेत्र के उखड़ी गांव निवासी अवधराम (45) मंगलवार को अपनी 10 वर्षीय बेटी प्रियांशी के साथ टिकैतगंज जा रहे थे। राजकीय इंटर कॉलेज के पास रोडवेज बस की टक्कर से अवधराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है।
टिकैतनगर में महिला की मौत, बाइक सवार पर मुकदमा
टिकैतनगर इलाके में निर्मला (60) की उस समय मौत हो गई जब उनकी बाइक को दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
त्योहारों के बीच हुई इन दर्दनाक घटनाओं ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं और सड़क सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।