मणिपुर हिंसा की दूसरी बरसी पर कांगपोकपी में मृतकों को बंदूक से सलामी

मणिपुर में जातीय हिंसा की दूसरी बरसी पर शनिवार को कांगपोकपी जिले में एक स्मृति समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर बंदूक से सलामी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुकी बहुल कांगपोकपी जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच बंदूकें साइकुल से बरामद की गईं। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी है और स्थानीय नेताओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को थाने बुलाया है। कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा की बरसी पर विभिन्न संगठनों ने मणिपुर में बंद का आह्वान किया था। मेतेई समुदाय से जुड़े संगठनों ने इंफाल घाटी में बंद का आह्वान किया, जिसके कारण स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में छुट्टी घोषित की गई।

मणिपुर में मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा ने कई जानें ली हैं, जिसमें अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। हिंसा के बाद मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here