मुजफ्फरनगर। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के फैंथम हॉल में नई लिफ्ट का उद्घाटन किया और साथ ही जिले के लिए कई सड़क परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वहलना चौक पर जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होगा और मुजफ्फरनगर से परतापुर तक छह लेन हाइवे और 21 फ्लाईओवरों का निर्माण किया जाएगा।

संतोष कुमार यादव ने कहा कि वहलना चौक से परतापुर तक अक्सर ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिलती थीं। इस समस्या को देखते हुए एनएचएआई ने योजना बनाई है, जिसके तहत प्रमुख मार्गों पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। वहलना चौक पर 185 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू होगा।

टोल प्लाजा पर नई व्यवस्था

एनएचएआई चेयरमैन ने बताया कि आने वाले समय में टोल प्लाजा पर बैरियर नहीं लगाए जाएंगे। फास्ट टैग धारक वाहन चालकों का शुल्क सीधे कट जाएगा, जबकि जिनके पास फास्ट टैग नहीं होगा, उन्हें टोल से 500 मीटर पहले मोबाइल नोटिफिकेशन मिलेगा ताकि वे रिचार्ज कर सकें। इसके अलावा, वाहन चालकों के लिए तीन हजार रुपये में वार्षिक पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे देशभर के टोल प्लाजा पर 200 बार इसका उपयोग किया जा सकेगा।

जिला बार में लिफ्ट का उद्घाटन

फैंथम हॉल में नई लिफ्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने बताया कि यह लिफ्ट पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी और पूर्व महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिक के प्रयासों से संभव हुई। लिफ्ट के फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एनएचएआई चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने इसे एक महत्वपूर्ण सुविधा करार दिया।

कार्यक्रम में जिला जज बीरेन्द्र कुमार, डीएम उमेश मिश्रा, जिला बार संघ अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह, महासचिव चन्द्रवीर सिंह निर्वाल और अन्य अधिवक्ताओं में प्रमोद त्यागी, एड. चन्द्रमणि शर्मा, यशपाल सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, रविंद्र सिंह, महेश शर्मा, निश्चल त्यागी, ब्रजपाल सिंह, प्रणजय सिंह, मनोज शर्मा, अनिल जिन्दल, हैदर मेंहदी जैदी, उदयवीर सिंह पोरिया, गौरव चौधरी, अरूण जावला, मनु मलिक, राहुल चौधरी, प्रवीण कुमार गुडडु और नीरज गौतम शामिल थे।

एनएचएआई चेयरमैन के आगमन और घोषणाओं से जिले में सड़क विकास और आधुनिक सुविधाओं के क्षेत्र में नई उम्मीदें जगी हैं।