गुजरात के अहमदाबाद में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। नवरंगपुरा स्थित सोमललित स्कूल की दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब स्कूल में लंच ब्रेक चल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा दोपहर करीब 12:30 बजे लॉबी में चाबी का गुच्छा घुमाते हुए घूमती नजर आती है। अचानक वह रेलिंग पार कर नीचे कूद जाती है। कुछ सहेलियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं।
छात्रा के कूदते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। अन्य छात्राएं और शिक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक छात्रा को गंभीर चोटें लग चुकी थीं। सिर में गंभीर चोट के अलावा हाथ और पैरों में फ्रैक्चर आया था। पहले उसे निधि अस्पताल और फिर थलतेज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस
नवरंगपुरा पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और किसी साजिश या गड़बड़ी की आशंका नहीं जताई गई है। फिर भी पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और कुछ छात्रों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
छात्रा हाल ही में लौटी थी स्कूल
स्कूल प्रबंधन के अनुसार छात्रा पिछले पांच वर्षों से यहां पढ़ रही थी और एक माह की छुट्टी के बाद हाल ही में स्कूल लौटी थी। उसने चिकित्सा प्रमाणपत्र भी जमा कराया था। घटना के दिन उसके पिता ही उसे स्कूल छोड़कर गए थे। कुछ छात्रों ने बताया कि वह कक्षा के दौरान एक बार अचानक जोर से चिल्लाई थी, जिसे शिक्षिका ने शांत किया था।
इस दुखद घटना से छात्रा का परिवार सदमे में है। पुलिस ने इस मामले में मेडिको-लीगल केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।