मेरठ। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव इकला रसूलपुर में मंगलवार देर रात एक प्रेम प्रसंग का मामला अचानक शादी में बदल गया। अपनी प्रेमिका से मिलने गुपचुप पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों परिवारों को बुलाकर मौके पर ही निकाह करा दिया गया। यह अनोखी घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मवाना के मोहल्ला गाढ़ा चौक निवासी अलफाज शाम के समय अपने तीन दोस्तों के साथ गांव इकला रसूलपुर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन मेरठ में आंखों की जांच कराने गए हुए थे। इसी दौरान अलफाज प्रेमिका से मिलने घर में दाखिल हो रहा था कि तभी कुछ ग्रामीणों को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया। हंगामे के बीच उसके तीन साथी वहां से भाग निकले।

पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह युवती से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता है। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों के परिजनों को बुला लिया। देर रात युवक का परिवार गांव पहुंचा, लेकिन शुरू में उन्होंने निकाह के लिए समय मांगते हुए मामले से किनारा करने का प्रयास किया। इसके बाद युवती के परिजन और ग्रामीण निकाह कराने की जिद पर अड़े रहे और पुलिस कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

लंबी बातचीत के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और गांव में ही मौलाना की मौजूदगी में निकाह की रस्म पूरी कराई गई। रात में ही दुल्हन को मेंहदी लगाई गई और शादी का जोड़ा लाकर पूरी रीतियों से विवाह संपन्न कराया गया। विदाई के समय दूल्हे को ग्रामीणों की ओर से नकद राशि देकर रवाना किया गया।

ग्राम प्रधान पति शरीफ ने बताया कि युवक पक्ष मोहलत चाहता था, लेकिन युवती के परिवार ने कोई देरी करने से इनकार कर दिया। अंततः दोनों पक्षों की सहमति से निकाह कराया गया।