भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में नया बदलाव लागू कर दिया है। इसके तहत यदि आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप 5 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम विशेष रूप से रिजर्व टिकट की बुकिंग शुरू होने वाले पहले दिन पर लागू होगा।

जानकारी के अनुसार, रिजर्वेशन आम तौर पर ट्रेन के चलने की तारीख से 60 दिन पहले खुलता है। भारतीय रेलवे यह नियम तीन चरणों में लागू कर रहा है। इसका पहला चरण 29 दिसंबर, 2025 को लागू हुआ था, जिसमें आधार लिंक न होने वाले अकाउंट्स के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक टिकट बुकिंग बंद थी। अब दूसरे चरण के तहत 5 जनवरी को यह समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 4 बजे कर दिया गया है।

इसके बाद, तीसरे चरण में 12 जनवरी से सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक केवल आधार से लिंक न होने वाले अकाउंट्स की बुकिंग रोक दी जाएगी। रेलवे का उद्देश्य है कि टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़े और वास्तविक यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकें।

इस कदम से फर्जी अकाउंट और टिकट दलालों द्वारा किए जाने वाले अवैध बुकिंग पर रोक लगेगी। यात्रियों के लिए इसका फायदा यह होगा कि ओपनिंग डे पर टिकट आसानी से बुक किए जा सकेंगे। साथ ही, काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए भी अब मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है और ओटीपी के जरिए सत्यापन किया जाएगा।