पाक के झूठ का पर्दाफाश, पीएम मोदी के साथ दिखे एस-400 और मिग-21 विमान

सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर शांति बनी हुई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। इसके अगले दिन मंगलवार को पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जिसके बारे में पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने इसे तबाह कर दिया है।

सुबह-सुबह आदमपुर पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस से रवाना होकर आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। पीएम ने वहां वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। खास बात यह है कि पीएम ने उन जवानों से भी संवाद किया जो हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई कार्रवाई में शामिल थे।

पीएम मोदी का संदेश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,

“आज सुबह आदमपुर एयरबेस पर बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। साहस और निडरता के प्रतीक इन जवानों के साथ रहना गर्व की बात है। सशस्त्र बल जो भी करते हैं, उसके लिए भारत हमेशा आभारी रहेगा।”

पाकिस्तान के दावे की खुली पोल

आदमपुर एयरबेस से जुड़ी पाकिस्तान की तमाम अफवाहों पर पीएम मोदी की यात्रा ने विराम लगा दिया। पाकिस्तान ने दावा किया था कि चीन में निर्मित JF-17 फाइटर जेट ने आदमपुर एयरबेस को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। उसने कहा था कि इस हमले में S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 60 भारतीय सैनिकों के मारे जाने का भी दावा किया गया था।

हकीकत सामने आई

जब पीएम मोदी एयरबेस पर पहुंचे, तो बैकग्राउंड में मिग-21 विमान और S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित दिखाई दिए। पीएम मोदी के इस दौरे से यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान के दावे पूरी तरह से झूठे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस दौरान पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला किया, लेकिन तीन दिनों के संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया।

पाकिस्तान के हमले का सच

पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस के अलावा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब के फिरोजपुर में भी हमले किए थे। हालांकि, इन हमलों में न तो भारतीय सेना को कोई बड़ा नुकसान हुआ और न ही पाकिस्तान के दावे सही साबित हुए।

पीएम मोदी का आदमपुर दौरा न केवल सशस्त्र बलों का हौसला बढ़ाने वाला था, बल्कि पाकिस्तान के झूठे प्रचार का भी करारा जवाब साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here