प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता न केवल भारत में बल्कि वैश्विक मंच पर भी शीर्ष पर पहुंच गई है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए ताज़ा वैश्विक सर्वे में पीएम मोदी को दुनिया के लोकतांत्रिक देशों के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में स्थान मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी को 75 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है, जो इस सूची में सबसे अधिक है।
दूसरे नेताओं से काफी आगे निकले मोदी
सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि मोदी को जहां 75 फीसदी उत्तरदाताओं ने स्वीकार किया, वहीं केवल 18 प्रतिशत ने असहमति जताई और 7 प्रतिशत लोग राय देने से बचते नज़र आए। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग को 59 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरा स्थान मिला है, जो दर्शाता है कि पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं की सूची में उल्लेखनीय बढ़त बनाई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति आठवें स्थान पर
सर्वे में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को तीसरा (57%), कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को चौथा (56%) और ऑस्ट्रेलिया के एंथनी एल्बानीस को पांचवां स्थान मिला है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 44 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर रहे हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी शीर्ष दस में जगह बनाई है और वे 10वें स्थान पर रहीं।
बीजेपी ने सर्वे को बताया भारत के लिए गर्व का विषय
सर्वे के जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल एक अरब से ज्यादा भारतीयों की पसंद हैं, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा और भरोसे का प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने पीएम मोदी को “सबसे भरोसेमंद वैश्विक नेता” बताया और कहा कि भारत आज सुरक्षित और मजबूत नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।