प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने दिल्ली स्थित आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चियों और आध्यात्मिक संस्था ‘ब्रह्माकुमारी’ की सदस्याओं ने उन्हें राखी बांधी। प्रधानमंत्री ने उनके साथ आत्मीय बातचीत की, स्नेह जताया और यादगार तस्वीरें खिंचवाईं।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को ब्रह्माकुमारी दीदी के साथ-साथ कई नन्हीं बच्चियों ने राखी बांधी। स्कूल यूनिफॉर्म में आई छात्राओं के साथ पीएम मोदी की मुस्कुराती तस्वीरें दिल छू लेने वाली रहीं। बच्चियां भी उत्साह से उन्हें राखी बांधने के लिए आगे बढ़ती नजर आईं और प्रधानमंत्री ने सभी से प्रेमपूर्वक राखी बंधवाई।

रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने में इस पर्व के महत्व का उल्लेख करते हुए लिखा— “रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।”

देशभर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार त्यौहार पर न भद्रा काल का असर था और न ही पंचक का, जिससे शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का अवसर सहज उपलब्ध रहा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, आज दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक राखी बांधना शुभ माना गया।

इस वर्ष रक्षाबंधन पर विशेष ग्रह योग भी बने। न्याय के देवता शनि मीन राशि में, सूर्य कर्क में, चंद्रमा मकर में, बुध कर्क में, गुरु और शुक्र मिथुन में, राहु कुंभ में तथा केतु सिंह में स्थित रहे। कई वर्षों बाद ऐसा संयोग बना जब रक्षाबंधन पर भद्रा काल का साया नहीं रहा।