प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भावनगर दौरे पर पहुंचे और ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने भावनगर एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए जनता के बीच जाकर लोगों का अभिवादन किया और जवाहर ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

जनसभा में मोदी ने कहा कि ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम केवल भावनगर के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि भारत विश्व बंधु की भावना से लगातार आगे बढ़ रहा है और देश का असली दुश्मन अन्य देशों नहीं, बल्कि बाहरी निर्भरता है, जिसे हराना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने चिप और शिप दोनों क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस सरकार ने देश के सामर्थ्य को नजरअंदाज किया, जिससे भारत वह सफलता हासिल नहीं कर पाया, जिसके हकदार थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय लाइसेंस-कोटा व्यवस्था और वैश्विक बाजार से अलगाव ने देश के युवाओं को नुकसान पहुंचाया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1969243921382314176

इसके अलावा पीएम ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर बाजारों में रौनक बढ़ने और जीएसटी में कमी के सकारात्मक प्रभाव का जिक्र किया। उन्होंने देशभर में सेवा पखवाड़ा, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य अभियान में जनता के योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी बाद में अहमदाबाद जिले के लोथल स्थित नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का दौरा करेंगे, जिसका उद्देश्य भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं का संरक्षण और पर्यटन, अनुसंधान तथा कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

Road show के दौरान भावनगर की सड़कों पर लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे और प्रधानमंत्री ने जनता का हृदयपूर्वक अभिवादन स्वीकार किया।