पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को चंपाहाटी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर लगभग 1 बजे हुई, और धमाके की شدت इतनी थी कि फैक्टरी की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और आसपास के कई घर भी प्रभावित हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी और फैक्टरी की एस्बेस्टस की छत उड़ गई।
घायलों में गौर गंगोपाध्याय, किशन मंडल और राहुल मंडल शामिल हैं, जबकि चौथे घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी को जलने के गंभीर घाव आए हैं और उन्हें बारुईपुर और कोलकाता के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दमकल और फॉरेंसिक टीम तैनात
धमाके के बाद लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर कई दमकल गाड़ियां भेजी गईं। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी स्थल से नमूने जुटाए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आई संभावित वजह
प्रारंभिक जांच में अधिकारियों का अनुमान है कि अनुभवहीन मजदूरों द्वारा विस्फोटक सामग्री को गलत तरीके से संभालने के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। फैक्टरी में शादी-ब्याह के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे। गौरतलब है कि इसी चंपाहाटी इलाके में दिसंबर 2024 में भी एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ था, जिसने स्थानीय लोगों में भय और दहशत फैलाई थी।