अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक सीरियाई गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो गाजा पीड़ित होने का ढोंग करके मस्जिदों से जबरन वसूली कर रहा था। पुलिस ने अली मेघात अलजहर नामक सीरियाई नागरिक को हिरासत में लिया है। वह भारत टूरिस्ट वीजा पर आया था। पूछताछ में सामने आया कि वह वसूले गए पैसे का इस्तेमाल ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीने में कर रहा था।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए हैं। जांच जारी है कि वसूले गए पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया गया। अली मेघात अलजहर को हिरासत में लेकर काली सूची में डालने और निर्वासित करने की कार्रवाई की गई है।