सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एसआईआर में मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि कई जीवित मतदाताओं को बीएलओ ने मृतक दिखा दिया है। सपा ने चुनाव आयोग से इस मामले में दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-2 पर 23 मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म बीएलओ को जमा किए थे, लेकिन बीएलओ ने सभी को मृतक घोषित करते हुए गणना प्रपत्र सबमिट कर दिया। इस संबंध में सभी जीवित मतदाताओं के भरे हुए गणना फॉर्म और ऑनलाइन विवरण की फोटो कॉपी सहित लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सपा ने कहा कि इस तरह की अनियमितताओं पर चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा कानपुर देहात और बदायूं से भी इसी तरह की शिकायतें मिली हैं। कानपुर देहात के अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग में गड़बड़ियों के कारण मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बदायूं के शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-116 पर भाजपा ने बीएलओ को ही उसी बूथ पर अपना बीएलए नामित कर दिया है।