चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब चोरी और हत्या के एक आरोपी ने न्यायालय ले जाते समय पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की। आरोपी की पहचान दुधारी गांव निवासी नोहर मुसहर के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद आरोपी को दोबारा पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, नोहर मुसहर को सैयदराजा थाने की टीम न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान भारतमाला परियोजना के अंतर्गत नेशनल हाईवे के पास सर्विस रोड पर उसने एसआई रामकुमार दुबे की पिस्टल छीन ली और मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और सैयदराजा थाना व चंदौली कोतवाली की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी।
घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली चंदौली कोतवाली प्रभारी की सरकारी गाड़ी में जा लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं सैयदराजा थाने का एक सिपाही भी इस घटना में जख्मी हो गया। घायल आरोपी को काबू में लेने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि दुधारी गांव में रविवार देर रात चोरी की वारदात के दौरान यह पूरा मामला सामने आया था। चोरों का एक गिरोह गांव के दो घरों में चोरी कर चुका था। जब वे मुन्ना राम के घर में घुसे, तो आहट सुनकर परिवार के लोग जाग गए। चोर मौके से भागने लगे, तभी मुन्ना राम का बेटा मोनू उनका पीछा करने लगा। खेत में उसने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन उसी समय उसके साथी ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से मोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना के बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। घायल अवस्था में नोहर मुसहर को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर उपचार के बाद थाने लाया गया। मंगलवार को जब उसे न्यायालय ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया।
सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।