हैदराबाद: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के दौरान कोलकाता के बाद हैदराबाद पहुंचे, जहाँ उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ फ्रेंडली मैच खेला। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रेड्डी मेसी को पास देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गेंद लगातार दूर चली जाती है।
अब इस वीडियो पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी तंज कसा। रिजिजू ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि रेड्डी GOAT (Greatest of All Time) के साथ खेलते हुए एक आसान पास भी नहीं दे पाए, और बॉल को इधर-उधर किक करते रहे।
वीडियो करीब 20 सेकेंड का है और इसके वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने रिजिजू के तंज का समर्थन किया, तो वहीं कई ने उनकी आलोचना भी की।
इस पर मणिपुर के पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने भी मजाकिया टिप्पणी की, कहा कि शायद ममता बनर्जी ने उनसे 'कोलकाता की गड़बड़ी का बदला लेने' के लिए कहा हो।
हैदराबाद में हुए इस इवेंट के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सीएम रेवंत रेड्डी ने दिनभर की सरकारी ड्यूटी के बाद कड़ी प्रैक्टिस की थी। रेड्डी स्वयं एक फुटबॉल प्रेमी हैं और उन्होंने मेसी के साथ मैच का पूरा आनंद लिया।