मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान मां बनने के बाद अपने जीवन में बदलाव ला चुकी है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान अब दिनभर अपनी बेटी के साथ समय बिताती हैं और उसकी देखभाल में पूरी तरह से जुटी रहती हैं।
जेल की उस बैरक में जहां मुस्कान बंद है, चार अन्य महिला कैदी भी अपने छोटे बच्चों के साथ रह रही हैं। जेल प्रशासन ने सभी माताओं और बच्चों के लिए खानपान, गर्म कपड़े, दूध और चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
मुस्कान के साथ गिरफ्तार उसके प्रेमी साहिल ने भी अपनी बेटी को देखने की इच्छा जताई है। हालांकि दोनों अलग-अलग बैरकों में हैं, इसलिए केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए ही वे अपनी बच्ची को देख सकते हैं। जेल प्रशासन ने कहा कि बच्ची को दिखाने का निर्णय सुरक्षा मानकों और नियमों के अनुसार लिया जाएगा।
डॉ. वीरेश राज शर्मा ने यह भी बताया कि मुस्कान का व्यवहार मां बनने के बाद काफी बदल गया है। पहले नशे की आदी रही मुस्कान अब धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय है और स्वयं को सुधारने की कोशिश में लगी हुई है।
यह परिवर्तन जेल प्रशासन और कैदी देखभाल प्रणाली के दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे अन्य महिला कैदियों और उनके बच्चों की भलाई पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।