अहमदाबाद। सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-058 को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, विमान में बम की धमकी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। विमान में 180 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे।

दो दिन पहले भी हैदराबाद आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई डायवर्ट करना पड़ा था। उस समय धमकी हैदराबाद एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसमें विमान पर मानव बम होने का दावा किया गया था। हालांकि, मुंबई पहुंचने पर विमान की जांच में धमकी झूठी साबित हुई थी।

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में हुए धमाके के बाद सतर्कता बढ़ा दी है, लेकिन पिछले दो हफ्तों में देश के कई एयरपोर्ट और विमानों को बम की धमकी दी गई। इनमें कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट, मुंबई-वाराणसी मार्ग की फ्लाइट, और दिल्ली, गोवा तथा चेन्नई एयरपोर्ट शामिल हैं। यह घटनाएं देश में हवाई सुरक्षा के प्रति बढ़ती चुनौती को उजागर करती हैं।