जम्मू संभाग के रियासी की तहसील पौनी के गांव डडोया में दो संदिग्ध दिखे जाने के बाद सुरक्षाबलों की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक महिला ने दो लोगों को किसी के घर में जाते देखा जिन के पास बैग वगेरह भी थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की पार्टी पहुंची। विभाग के आला अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। ड्रोन से पूरे इलाके की जांच की जा रही है।