भारत और रूस के ऐतिहासिक रिश्तों के बीच भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भारत और रूस के बीच मित्रता विश्व स्तर पर सराहनीय है, लेकिन देश में कुछ लोग इसे छोटा दिखाने और राहुल गांधी द्वारा बनाई गई कथित गलत धारणाओं को फैलाने में लगे रहते हैं।

भाटिया ने कहा कि वैश्विक कूटनीति भरोसे और विश्वसनीयता पर टिकी होती है, वंशवाद पर नहीं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केवल किसी परिवार से आने के कारण राहुल गांधी को हर मंच पर गंभीरता से लिया जाना चाहिए? भाटिया ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता होने के बावजूद राहुल गांधी ने कई राष्ट्रीय और संवैधानिक कार्यक्रमों में दूरी बनाए रखी है।

भाटिया का सवाल: यह ड्रामा क्यों?

भाटिया ने कहा कि किसी विदेशी मेहमान से मिलने का निर्णय हमेशा उनकी इच्छा पर निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना, मॉरीशस और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। ऐसे में यह “ड्रामा” क्यों?

राजीव चंद्रशेखर का तंज: क्या राहुल गांधी बच्चा हैं?

केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी साजिश की कल्पना करना हास्यास्पद है। चंद्रशेखर ने बताया कि शशि थरूर, जो संसदीय विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं, प्रोटोकॉल के अनुसार आमंत्रित किए गए।

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर राहुल गांधी को इतना शौक है, तो वे खुद समिति के अध्यक्ष क्यों नहीं बन जाते? चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य भोज के निमंत्रण तय प्रोटोकॉल के अनुसार होते हैं और हर बार यदि राहुल गांधी को निमंत्रण न मिले और वे शिकायत करने लगें, तो यह असंवेदनशील और अपरिपक्व व्यवहार है।