श्रीनगर के नौपोरा इलाके में मंगलवार दोपहर भीषण आग लगने से कई घरों को क्षति हुई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया।
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर मीर आकिब ने बताया कि दोपहर 1:45 बजे बटमालू स्थित स्टेट कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद पास के फायर स्टेशनों से दमकल की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं।
घनी आबादी वाले इस इलाके में जब दमकल कर्मी पहुंचे, तो 3–4 घर आग की चपेट में थे। आग बुझाने के लिए टीम ने झेलम नदी से पानी का उपयोग किया। अधिकारियों के अनुसार, दमकल प्रयासों के चलते आग को फैलने से रोका गया और केवल उन्हीं संपत्तियों तक नुकसान सीमित रहा जो पहले ही जल चुकी थीं।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस आग में 4-5 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। मीर आकिब ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, और नुकसान तथा आग लगने के कारणों की पूरी जानकारी फायरफाइटिंग अभियान खत्म होने के बाद जांच के माध्यम से सामने आएगी।