पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल की तरफ से पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग करने के बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए थे कि वह दंपति को सुरक्षा मुहैया करवाए। कोर्ट के आदेश और कुल्हड़ पिज्जा कपल को सुरक्षा देने के मामले में निंहगों ने एक बार फिर से प्रर्दशन कर चेतावनी दे दी है। कुल्हड़ पिज्जा कपल का विरोध कर रहे निहंग मान सिंह अकाली ने एक बार फिर से दंपति को धमकी दे दी है।

निंहग मान सिंह का कहना है कि जेलें हमारी लिए ही बनी हैं। हाईकोर्ट ने सुरक्षा के आदेश दिए हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। निहंग मान सिंह अकाली ने कहा कि अगर कोई ज्यादा उड़ने की कोशिश करेगा, तो फिर या हम नहीं या फिर वो नहीं। निंहग मान सिंह ने कपल पिज्जा को हिदायत देते हुए कहा कि तुम दोनों की जो जिंदगी है, उसे निजी रखो न कि बाहर लोगों के सामने लाओ। जो भी पगड़ी को दाग लगा रहे हैं, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

बता दें कि निंहगों के बार-बार प्रर्दशन करने के बाद सहज अरोड़ा ने आरोप लगाया था कि उसे और उसके परिवार के साथ गलत हो रहा है। उनकी बात भी सुनी जाए। सहज ने कहा था कि वह अपनी बात लेकर हाई कोर्ट जाएंगे। हाई कोर्ट से अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग करेंगे। इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट मे पुलिस को आदेश जारी किए कि वह कुल्हड़ पिज्जा कपल को सुरक्षा दें। इसके बाद निंहग बाबा मान सिंह का बयान सामने आने से मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है।