पूर्व क्रिकेटर मिथुन मनहास ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। दिल्ली टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मनहास ने रविवार को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रविवार दोपहर थी।

लंबा घरेलू करियर
45 वर्षीय मनहास भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 1997-98 से 2016-17 तक 157 फर्स्ट क्लास, 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मुकाबले खेले। उनके नाम 9714 फर्स्ट क्लास रन दर्ज हैं। IPL में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया।

दिल्ली बैठक में बनी सहमति
मनहास का नाम नई दिल्ली में हुई एक अनौपचारिक बैठक के बाद सामने आया, जहां तय किया गया कि उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। यह पद पिछले महीने रोजर बिन्नी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली था।

उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से कहा, “अगले कार्यकाल के लिए नई कमेटी बनाई जा रही है। मिथुन मनहास पूर्व खिलाड़ी हैं और उन्हें अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है। अरुण धूमल आईसीसी गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने रहेंगे।”

अन्य नामांकन
AGM में अध्यक्ष के साथ ही बोर्ड के अन्य अहम पदों पर भी चुनाव होंगे। सचिव देवजीत सैकिया, IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन अरुण धूमल और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रघुराम भट्ट ने भी अपने नामांकन दाखिल किए हैं। भट्ट नए कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं।

सचिव सैकिया का बयान
सैकिया ने कहा, “मैंने सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। अभी तक सात-आठ लोग नामांकन दाखिल कर चुके हैं। पिछले नौ-10 महीनों से मैं सचिव पद पर था और सहयोगियों ने मुझे प्रोत्साहित किया कि मैं फिर से नामांकन दाखिल करूं।”

AGM में औपचारिक घोषणा
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक अगले रविवार को आयोजित होगी, जिसमें नई कमेटी का औपचारिक एलान होगा और मनहास के अध्यक्ष बनने पर अंतिम मुहर लग सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here