हॉकी एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से मात दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।

मुकाबले की शुरुआत में ही भारत ने बढ़त बना ली। तीसरे मिनट में शैलेंद्र लाकड़ा ने गोल दागा, जबकि छठे मिनट में दिलप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद 17वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल करके बढ़त 3-0 कर दी।

तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा। 36वें मिनट में राजपाल कुमार और 38वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल दागते हुए स्कोर 5-0 तक पहुंचा दिया। चौथे क्वार्टर में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45वें और 49वें मिनट में लगातार दो गोल किए और भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस दिखाया। चीन पूरी तरह बैकफुट पर रहा और गोल करने का एक भी मौका नहीं निकाल सका। भारत ने यह मुकाबला 7-0 से अपने नाम कर एशिया कप के फाइनल में जगह सुनिश्चित की।