आईसीसी ने सोमवार को ऐलान किया कि आगामी महिला क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि दी जाएगी। इस बार चैंपियन को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 39.55 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह रकम पिछले संस्करण की विजेता राशि (1.32 मिलियन डॉलर यानी 11.65 करोड़ रुपये) से करीब चार गुना अधिक है।
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाला यह 13वां विश्व कप आठ टीमों के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122.5 करोड़ रुपये) रखी गई है। यह न केवल 2022 में न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले महिला विश्व कप (3.5 मिलियन डॉलर यानी 31 करोड़ रुपये) से तीन गुना अधिक है, बल्कि पुरुषों के 2023 विश्व कप (10 मिलियन डॉलर यानी 88.26 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है।
इनामी राशि का ब्योरा
- विजेता टीम: 4.48 मिलियन डॉलर (39.55 करोड़ रुपये)
- उपविजेता: 2.24 मिलियन डॉलर (19.77 करोड़ रुपये)
- सेमीफाइनल हारने वाली टीमें: 1.12 मिलियन डॉलर (9.89 करोड़ रुपये) प्रति टीम
- ग्रुप स्टेज जीत: 34,314 डॉलर (30.29 लाख रुपये) प्रति मैच
- 5वें व 6ठे स्थान की टीमें: 7 लाख डॉलर (62 लाख रुपये) प्रति टीम
- 7वें व 8वें स्थान की टीमें: 2.8 लाख डॉलर (24.71 लाख रुपये) प्रति टीम
- सभी प्रतिभागी टीमों को: 2.5 लाख डॉलर (22 लाख रुपये)
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इसे महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “इनामी राशि में यह चार गुना बढ़ोतरी खेल की दीर्घकालिक प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। महिला क्रिकेटरों को यह भरोसा होना चाहिए कि पेशेवर स्तर पर उन्हें पुरुषों के समान अवसर और सम्मान मिलेगा।”
यह टूर्नामेंट गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई, विशाखापट्टनम और कोलंबो सहित पांच स्थलों पर खेला जाएगा। आईसीसी को उम्मीद है कि यह बदलाव महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और आने वाली पीढ़ी की खिलाड़ियों व प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बनेगा।