भारत ने खेल जगत में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाइहे में चल रही स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने सीनियर पुरुषों की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस 1:24.924 मिनट में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।
इससे पहले आनंदकुमार ने इसी चैंपियनशिप में 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला पदक दिलाया था। उन्होंने यह रेस 43.072 सेकंड में पूरी की थी। इस ऐतिहासिक जीत से यह साबित हो गया है कि भारत अब स्पीड स्केटिंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेलों में भी दुनिया की प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं है।
भारत के भविष्य की झलक भी दिखाई दी जब जूनियर कैटेगरी में युवा स्केटर कृष शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय खेलों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आनंदकुमार वेलकुमार की जीत ने साबित कर दिया कि भारत के खिलाड़ी दुनिया के किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं।
इस जीत ने न केवल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है, बल्कि यह दर्शाया है कि अगर मेहनत और समर्पण सच्चा हो, तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं होता। यह गोल्ड मेडल सिर्फ आनंदकुमार की जीत नहीं, बल्कि पूरे भारत के 130 करोड़ नागरिकों के लिए गर्व का क्षण है।