दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड कर टीम को अहम बढ़त दिलाई। इस दौरान बुमराह ने मैदान पर हाथ से विमान का इशारा कर पाकिस्तानी बल्लेबाज की करतूतों का मज़ाक उड़ाया, जिसे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “पाकिस्तान इस सजा का हकदार था।”
भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में कुल तीन बार मुकाबला हुआ, जिसमें हर बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की। फाइनल के अलावा सुपर 4 मैच में भी पाकिस्तान की टीम अपने बचकाने और विवादित हरकतों के कारण चर्चा में रही। हारिस रऊफ ने मैच के दौरान फैन्स की ओर 6-0 और प्लेन उड़ाने जैसे जेस्चर किए थे।
बुमराह ने इस आक्रामकता का जवाब शानदार यॉर्कर से दिया और सोशल मीडिया पर भी उनका यह इशारा ट्रेंड करने लगा। भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।
देशभर में इस जीत का जश्न मनाया गया, जहां कई शहरों में क्रिकेट प्रेमियों ने सड़क पर निकलकर जीत का उत्सव मनाया। भारतीय टीम की यह शानदार जीत टीम इंडिया की एकता और प्रदर्शन की मिसाल साबित हुई।