भारत से हार के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर फैंस और नेताओं का हमला

कराची। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के हाथों लगातार तीसरी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की आलोचनाओं का तूफान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गया है। रविवार को खेले गए फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया, जिससे उनके लिए स्थिति और भी शर्मनाक हो गई।

सोशल मीडिया और फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैन्स ने नकवी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है और टीम में वास्तविक प्रतिभाओं को वापस लाने की अपील की। कई क्रिकेट प्रेमियों ने उनके फैसलों को पाकिस्तान क्रिकेट की कमजोर स्थिति का मुख्य कारण बताया।

राजनीतिक और पूर्व अधिकारियों की आलोचना
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता मूनिस इलाही ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को नकवी के खिलाफ तुरंत कदम उठाना चाहिए। इलाही ने आरोप लगाया कि नकवी ने बहुत कम समय में पाकिस्तान क्रिकेट को कमजोर कर दिया।

सिंध के पूर्व राज्यपाल मोहम्मद जुबैर ने भी नकवी को निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने टीम से प्रमुख खिलाड़ियों जैसे बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया। नकवी के फैसले से टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह प्रभावित हुई है।

इमरान खान का कटाक्ष
पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में जेल में बंद इमरान खान ने नकवी की तुलना सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ वही हो रहा है जो देश के साथ हो रहा है।

पत्रकारों ने जताया विरोध
पाकिस्तानी पत्रकार उमर दराज गोंडल ने लिखा कि भारतीय खिलाड़ियों का नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार पाकिस्तान क्रिकेट के पतन का संकेत है। उनका मानना है कि नकवी को सिर्फ राजनीतिक कारणों से PCB का अध्यक्ष बनाया गया और जब तक ऐसी नियुक्तियाँ खत्म नहीं होंगी, क्रिकेट में सुधार संभव नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here