जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली है, वहीं रवींद्र जडेजा इस सबसे लंबे और पुराने फॉर्मेट में नया इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने टेस्ट ऑलराउंडर की कैटेगरी में सबसे ज्यादा दिन तक नंबर वन बने रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है।
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से नंबर वन ऑलराउंडर का स्थान हासिल किया है। वह 400 रेटिंग पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज हैं, जिससे उनकी उत्कृष्टता और निरंतरता का प्रमाण मिलता है।