पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एशिया कप के दौरान संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल करने की सिफारिश की है। गावस्कर का कहना है कि सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अगर 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है तो उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर नहीं रखा जा सकता। भारत अपनी एशिया कप की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगा।
टीम चयन और प्लेइंग-11 को लेकर संशय
भारत की एशिया कप टीम में सैमसन भी शामिल हैं, लेकिन प्लेइंग-11 में उनकी जगह तय नहीं है। ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल उपलब्ध हैं। गिल इस टूर्नामेंट के जरिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी करेंगे। गावस्कर ने सुझाव दिया कि सैमसन को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है।
गावस्कर ने कहा, "यदि आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को मुख्य टीम में चुनते हैं, तो उन्हें रिजर्व में नहीं छोड़ सकते। चयन समिति के लिए यह चुनौती है कि दो मजबूत बल्लेबाजों के बीच सैमसन को तीसरे नंबर या फिनिशर के रूप में खेलाना संभव हो। आईपीएल में भी सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो चयनकर्ताओं के लिए एक सकारात्मक समस्या है।"
सैमसन को शुरुआती मैचों में मौका मिलने की संभावना
गावस्कर का मानना है कि सैमसन को कम से कम पहले कुछ मैचों में खेलने का अवसर मिलेगा। उनका कहना है कि चयन समिति शायद उन्हें तीसरे नंबर पर और अन्य खिलाड़ियों को पांचवें या छठे नंबर पर उतारने पर विचार कर रही होगी। हार्दिक पांड्या टीम में होने के कारण पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
गावस्कर ने यह भी कहा कि रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को मैच में केवल चार ओवर गेंदबाजी करने होंगे, इसलिए उनके कार्यभार को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।