भारत की पाकिस्तान पर सात विकेट से शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस सफलता को देश की सशस्त्र सेनाओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पूरी टीम पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और इस जीत के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उल्लेखनीय है कि भारत-पाक मुकाबले को लेकर पहले देश में बहिष्कार की मांग भी उठी थी।
शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं: सूर्यकुमार
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, “मैं यह जीत हमारे सभी जवानों और उनके परिवारों को समर्पित करता हूं। उन्होंने असाधारण साहस दिखाया है और हम उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। उम्मीद है कि हम उन्हें अपनी जीतों से खुशी देते रहेंगे।”
कप्तान की दमदार पारी और जन्मदिन का तोहफा
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 47 रन बनाए और नाबाद लौटे। खास बात यह रही कि यह मुकाबला उनके जन्मदिन (14 सितंबर) को खेला गया और दुबई स्टेडियम में दर्शक लगातार उन्हें शुभकामनाएँ देते रहे। उन्होंने इसे अपने लिए “सबसे अच्छा रिटर्न गिफ्ट” बताया। सूर्यकुमार ने आगे कहा कि वह हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के प्रशंसक रहे हैं क्योंकि वे मध्य ओवरों में खेल का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
भारत का दबदबा, आसान जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बिखर गई और निर्धारित 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने अहम भूमिका निभाई और भारत ने लगातार दूसरी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।