भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एशिया कप के दौरान बड़ी सफलता मिली है। वे अंतरराष्ट्रीय टी20 गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गए हैं। इस उपलब्धि के साथ ही वे जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले केवल तीसरे भारतीय बने हैं।
वरुण ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। डफी के 717 अंक हैं, जबकि वरुण 733 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हुए हैं। मौजूदा रैंकिंग में रवि बिश्नोई 8वें और अक्षर पटेल 12वें स्थान पर हैं।
तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी
यह गौरव हासिल करने वाले वरुण तमिलनाडु के पहले क्रिकेटर बने हैं। 34 वर्षीय इस गेंदबाज ने 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और अब तक 20 मुकाबलों में 35 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका इकॉनमी रेट 6.83 का रहा है और वे दो बार पांच विकेट भी झटक चुके हैं।
एशिया कप में अहम भूमिका
एशिया कप में भी वरुण टीम इंडिया की ताकत बने हुए हैं। उन्होंने अब तक दो मैचों में दो विकेट लिए हैं और किफायती गेंदबाजी की है। खासियत यह है कि वे पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक गेंदबाजी करने में माहिर हैं। वहीं, हाल के मैचों में कुलदीप यादव भी शानदार लय में नजर आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन और यूएई के खिलाफ चार विकेट झटके। ऐसे में भारतीय स्पिन विभाग और मजबूत दिखाई दे रहा है।