भारत जल्दी ही छोड़ देंगे विराट कोहली, परिवार के साथ लंदन में बसेंगे, कोच ने किया कन्फर्म

अब तक विराट कोहली हर बड़े टूर्नामेंट और सीरीज के बाद लंदन समय बिताने जाते थे. लेकिन, अब वो अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर वहीं बस जाएंगे. ऐसा बहुत जल्दी ही होने वाला है, जिसके बारे में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कन्फर्मेशन दी है. फिलहाल, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रहे हैं, जहां पत्नी अनुष्का भी उनके साथ हैं. कोच राजकुमार शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि विराट, पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों के साथ लंदन में जाकर ही बस जाएंगे.

भारत छोड़ेंगे, लंदन में बसेंगे विराट- राजकुमार शर्मा

कोच राजकुमार शर्मा से इंटरव्यू में सवाल हुआ कि क्या विराट कोहली हमेशा के लिए भारत छोड़ने और लंदन में बसने की योजना बना रहे हैं? इसका जवाब देते हुए कोहली के बचपन के कोच ने कहा कि हां, विराट ऐसी योजना बना रहे हैं औरबहुत जल्दी ऐसा होता भी दिखेगा.

कोहली के संन्यास लेने पर राजकुमार शर्मा ने क्या कहा?

राजकुमार शर्मा से विराट कोहली के संन्यास को लेकर भी सवाल किया गया? उनसे पूछा गया कि क्या विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट का फैसला करेंगे? इस पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. विराट अभी काफी फिट हैं. उनकी उम्र भी अभी इतनी नहीं हुई है. वो अभी 5 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि विराट जब 10 साल का भी नहीं था मैं तब से उसे जानता हूं. उसमें अभी काफी क्रिकेट बची है.

राजकुमार शर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में विराट कोहली की भक्ति में काफी दिलचस्पी बढ़ी है. उसकी अपनी आस्था, अपनी मान्यता है. विराट जैसे खिलाड़ियों दशकों में पैदा होते हैं, आप उन्हें कम करके नहीं आंक सकते.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे हैं. सीरीज के पहले 3 टेस्ट में उनके बल्ले से बड़ी पारी के तौर पर बस 1 शतक निकला है. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन जड़े थे. इस एक शतक के साथ 3 टेस्ट की 5 पारियों में उन्होंने 126 रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here