पटना के गांधी मैदान में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक ड्रोन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मंच से जा टकराया। घटना के वक्त तेजस्वी यादव ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित कर रहे थे। ड्रोन टकराने के चलते उन्हें कुछ क्षणों के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा, हालांकि वे सुरक्षित हैं।

https://twitter.com/PTI_News/status/1939276627571360124

रैली स्थल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन को जब्त कर लिया।

घटना को लेकर पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि ड्रोन उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र में आया था, जहां ऐसी किसी भी वस्तु की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान पुलिस बल crowd control में लगा हुआ था, लेकिन इस घटना की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।