गया में बीजेपी और चुनाव आयोग पर राहुल का आरोप, SIR है ‘वोट चोरी का नया पैकेज’

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्म होती जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राज्य में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। सोमवार (18 अगस्त) को यात्रा का दूसरा दिन था, जिसमें उन्होंने गया में जनसभा को संबोधित किया और सरकार व चुनाव आयोग पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने वोट चोरी और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी सामने आई और लोकसभा चुनाव में भी एक करोड़ नए वोटर जोड़कर चुनाव परिणाम प्रभावित किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वोट कम नहीं हुए, लेकिन जहां बीजेपी की जीत हुई वहां नए वोटर शामिल थे।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी वोटरों की पहचान की और चुनाव आयोग को सूचना दी, लेकिन आयोग ने उनकी बात नहीं सुनी और उल्टा उनसे एफिडेविट मांग लिया। राहुल गांधी ने इसे संविधान और भारत माता पर हमला बताते हुए कहा कि वे चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसा करने नहीं देंगे।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जैसे प्रधानमंत्री बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा करते हैं, उसी तरह SIR वोट चोरी का नया पैकेज है।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव राज्य के 25 जिलों में जाएंगे। सोमवार को यात्रा औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर से शुरू होकर अम्बा, कुटुंबा और रफीगंज होते हुए गया जिले के खलीस पार्क में जनसभा में समाप्त हुई। यह यात्रा करीब 16 दिनों तक जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here