‘नौलखा मंगा दे…गाना सुनते ही झूम उठे अनंत सिंह, भीड़ के बीच किया ऐसा डांस

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह अपनी बोली और खास अंदाज के लिए चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच, अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने समर्थकों के साथ फिल्मी गानों पर झूमते हुए दिख रहे हैं. अनंत सिंह का यह वीडियो मोकामा के लदमा गांव का बताया जा रहा है.

लदमा गांव में दुर्गा पूजा के मौके पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में नृत्य संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अनंत सिंह इस आयोजन में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए थे. इसी आयोजन में अनंत सिंह फिल्मी गानों पर झूमते दिखे.

बॉलीवुड सांग पर झूम उठे अनंत सिंह

वीडियो में बॉलीवुड सांग ‘नौलखा मंगा दे, रे औ सैया दीवाने …’ पर अनंत सिंह दोनों हाथ ऊपर किए झूमते नजर आते हैं. इस वीडियों में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह भी उनके साथ बैठे हुए दिख रहे हैं. वीडियो में अनंत सिंह के साथ उनके समर्थक भी झूमते हुए दिख रहे हैं.

बीते अगस्त में ही पटना हाइकोर्ट ने अनंत सिंह को दो मामलों में बरी करने का आदेश दिया था. इसके बाद वह पटना के बेउर जेल से रिहा हुए थे. रिहा होने के बाद वह पटना से सीधे बाढ़ गए थे. तब बेउर जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने कहा था कि उनको न्याय मिला, बाहर आकर बढ़िया लग रहा है. अनंत सिंह के जेल से बाहर निकलने के बाद अगस्त में ही सीएम नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की थी. अनंत सिंह मोकामा से विधायक रह चुके हैं.

बिहार के बाहुबली नेताओं में अनंत सिंह की गिनती

अनंत सिंह की गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है. इन्हें मोकामा के लोग छोटे सरकार भी बुलाते हैं. अनंत सिंह बिहार के बाढ़ के रहने वाले हैं. 1990 और 1995 में जदयू के टिकट पर मोकामा से विधायक का चुनाव जीते. हालांकि, 2000 के चुनाव में सूरजभान सिंह से हार गए थे. 16 अगस्त 2019 को अनंत सिंह पर केस दर्ज किया गया था. उनके घर से एके 47 राइफल और दो हथगोले बरामद किए गए थे. आरोप लगा कि एके 47 राइफल अनंत सिंह की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here